हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गांव पूठ के धर्मपाल,बलवापुर के मदन,मोहन व कलवा को पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भट्टी पर शराब तैयार कर बेचते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 815 लीटर शराब,
तीन भट्टी, कैन, लोहे के ड्रम तथा शराब तैयार करने में प्रयुक्त बर्तन बरामद किए है। पुलिस ने मौके पर करीब पांच हजार लीटर लहन नष्ट कर गया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
