भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

0
248








गढ़मुक्तेश्वर,सीमन(ehapurnews.com  ):हापुड जनपद के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहादुरगढ़ मंडल का प्रशिक्षण वर्ग बुद्धवार को संपन्न हो गया।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डा कमल मलिक ने प्रशिक्षण शिविर को संपन्न कराया।
मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण वर्ग में महेश आर्य, डाक्टर रामपाल चौहान, नलिन शर्मा, नरेश तोमर, मोनू उर्फ तरुण चौहान भैया, आशु चौहान,बीना चौहान, कुंवरपाल प्रधान, जयबीर लोदी, भारत राहुल चौहान भूषण , बौबी अग्रवाल, मूलचंद आर्य, योगेश चौहान, ब्रह्मपाल सिंह, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here