बड़ौदा सिहानी के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को गिनाई ग्राम की समस्याएं

0
797








हापुड़, अशोक तोमर/योगेश शर्मा(ehapurnews.com ): गांव बड़ौदा सिहानी गाँव के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को ग्राम की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम में आमंत्रित किया।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह को बताया कि सिहानी एक मिश्रित आबादी वाला बड़ा गांव है। ग्राम की वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग के जल भराव व मुख्य मार्ग के बराबर में हड़वार (पशुओं की हड्डियों को डालने के स्थान) को लेकर है, हसमत प्रधान ने कहा कि गाँव का मुख्य मार्ग पर हड़वार स्थल होने के कारण ग्रामीणों को इस मार्ग के निकलने में अत्यधिक परेशानी होती है जिसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गजराज सिंह से इन रास्ते को बनवाने व हड़वार को हटाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों के मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है ,ये बात किसी से छुपी नहीं है लेकिन वर्तमान में कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।अब बीड़ा उठाकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। इस रास्ते पर लाखों लोग रोज हापुड़ आते जाते हैं इस हड़वार से महिला व बच्चों को अत्यंत परेशानी होती है।
बैठक का संचालन अरुण चौधरी ने किया एवं अध्यक्षता जितेंद्र सिंह ने की।
बैठक में जलिश अहमद, मोमिन खान, अफजल, अमित कश्यप, अरुण चौधरी आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here