बैंक हड़ताल से पचास करोड़ का कारोबार ठप्प
हापुड़, सीमन : यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर हापुड़ क्षेत्र के सरकारी बैंकों में शनिवार को भी पूर्ण हड़ताल रही और बैंकों पर ताले लगे रहे। बैंक हड़ताल से करीब पचास करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। बैंक हड़ताल के कारण एटीएम पर मारामारी रही और एटीएम खाली नजर आए। आज की हड़ताल में सेवानिवृत बैंक कर्मचारी भी शामिल हुए।
हड़ताली बैंक कर्मचारी शनिवार को यहां रेलवे रोड स्थित बैंक आफ इंडिया पर एकत्र हुए। उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यू पी बैंक इम्पलाइज यूनियन के सचिव एल आर गुप्ता ने हड़ताली बैंक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार अनावश्यक रुप से संगठन की मांगों को टाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अविलम्ब नहीं माना गया तो बैंक कर्मचारी 11,12 व 13 मार्च को हड़ताल करेंगे और फिर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी। उनकी मुख्य मांगें है कि बैंकिग प्रणाली पांच दिवसीय हो। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए,पारिवारिक पेंशन में सुधार हो, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय किया जाए। पी के शर्मा, पवन जैन, शीशपाल, डी वी हरित,रोशन कुमार , दीपक, डी पी सिंह, एल आर कंसल, आर के माहेश्वरी, विवेक गर्ग,सुशील शर्मा, गोविंद कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए।