AlertINJob :– इंडियन बैंक में 202 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 मार्च हैं। जाने भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :–
पद : अधीनस्थ कर्मचारी संवर्ग में सुरक्षा गार्ड में 202 पदों पर भर्ती
आयु-सीमा : न्यूनतम आयु 26 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आयु में छूट श्रेणीनुसार दी जाएगी।
पात्रताएं : मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। स्नातक या उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं। 15 साल का अनुभव रखने वाले मैट्रिक पास एक्स-सर्विसमैन आवेदन करने के पात्र हैं।
चयन की प्रक्रिया : मेरिट सूची (अधिकतम 100 अंक), वस्तुनिष्ठ प्रकार की आँनलाइन परीक्षा (40 अंक), स्थानीय भाषा का परीक्षण (10 अंक), शारीरिक फिटनेस टेस्ट (40 अंक), और वैध काँमर्शियल ड्राइविंग हल्के मोटर का वाहन का लाइसेंस (10 अंक) के वरीयता अंक जोड़कर तैयार की जाएगी। यदि अंतिम चयन के अभ्यर्थियों को सामान्य अंक मिलते हैं, तो उन्हें आयु की वरिष्ठता के आधार पर रैंक किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तारीख : 09 मार्च, 2022 (आँनलाइन।)
आँफिशियल वेबसाइट : www.indianbank.in पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
सरकारी नौकरी के लिए बचपन से ही करें बच्चे को तैयार: 8710828384, 8710848586