बेधड़क होकर घूम रहे हैं वांछित जुआरी

0
709









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार करने के स्थान पर अब उन्हें खुला छोड़ दिया है और अब वे बिना जेल जाए, बाहर रहने के जुगाड़ में लगे हंै।
हापुड़ पुलिस ने 5 सितम्बर को कलैैक्टर गंज में राजीव गंगू के मकान पर छापा मार कर मौके से तीन जुआरियों राजीव गंगू, गगन व अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि 9 जुआरी मौके से फरार हो गए थे। फरार हुए 9 जुआरी अब खुलेआम सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे रहे है।
पुलिस अब इन जुआरियों पक्काबाग का हिमांशु कालरा,राकेश खद्दर, अभिनव, चिंटू चिकना, पुराना बाजार का वीरेंद्र कश्यप, प्रेमपुरा का राजीव गर्ग,पापड़ वाली गली का पिंटू उर्फ अमन शर्मा,सद्दीपुरा का फुरकान तथा ग्रीन वैली का तरुण सिरोही पर मेहरबान दिखाई दे रही है जिस वजह से उक्त जुआरी खुले आम घूम रहे हैं और इस जुगत में लगे हैं कि उन्हें जेल न जाना पड़े। यदि पुलिस इन जुआरियों पर हाथ नहीं डालती है,तो समझो गठजोड़ पक्का है।
आरोपियों पर 3/4 जी एक्ट की धारा लगी है। जिसमें व्यवस्था है कि बंद कमरे में धन कमाने के लिए नाल पर कराए जुआ कराने पर जुआ अधिनियम की धारा 3/4 लगाई जाती है। सैशन ट्र्रायल केेस है। इस धारा में सात साल से कम सजा दी जाती है। पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर भी लगा सकती है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here