बिना लाइसैंस चल रहा था मेडिकल स्टोर

0
177









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ड्रग निरक्षक लवकुश प्रसार ने गांव सलाई में एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कर दवाओं के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया है।
एक ग्रामीण ने शासन को पत्र भेजकर शिकायत की थी कि गांव सलाई में एक मेडिकल स्टोर बिना लाईसेंस के संचालित किया जा रहा है जिस पर निम्र गुणवत्ता की दवाएं ेबेचकर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है।
इस शिकायत के आधार पर ड्रग इंसपैक्टर लवकुश प्रसाद टीम के साथ मेडिकल स्टोर पहुंचे और दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजे। लाइसैंस न दिखा पाने के कारण स्टोर को सीज कर दिया गया है।

Mona Dream World शॉपिंग पर दे रहे हैं 21 ऑफर:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here