हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उपभोक्ताओं व उद्यमियों की बिजली समस्याओं को लेकर उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हापुड़ के अधीक्षण अभियंता से मिला और समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन व सचिव अमन गुप्ता,पुरुषोत्तम अग्रवाल सौरभ अग्रवाल, संजय सिंघल आदि बुधवार को अधीक्षण के दफ्तर पहुंचे और बिजली समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती व बार-बार कट लगने से औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अनाप-शनाप बिजली बिल आने से भी उपभोक्ता परेशान है।
उन्होने एक ज्ञापन देकर मांग की कि पावरलूम बुनकरों के 31 जुलाई 2020 तक के बिल फ्लैट रेट से जमा कराने की मांग की। बुनकरों के बिल जमा न करना बिजली अफसरों की हठधर्मिता है।
*आज का OFFER:* Discount के साथ गाड़ी की डेंटिंग पेंटिंग कराने के लिए कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122
