गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): एक बाइक पर सवार तीन तमंचे धारी बदमाशों ने सब्जी व्यापारी बाप-बेटे को घायल कर 45 हजार रुपए लूट लिए और फायङ्क्षरंग करते हुए फरार हो गए।
गढ़मुक्तेश्वर के सब्जी व्यवसायी अनिल बंसल व अपने बेटे शानू बंसल के साथ बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई सब्जी मंडी बाइक पर जा रहे थे कि पेट्रोल पम्प के निकट एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार कर गिरा दिया और तमंचे के बल पर नोटों का थैला अपने हवाले करने को कहा। बाप-बेटे द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की जिस कारण वे चोटिल हो गए और नोटों का थैला लेकर फरार हो गए। थैले में करीब 45 हजार रुपए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
