हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ की पुलिस आए दिन बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दर्जनों बाइक बरामद करने का दावा कर रही है परंतु बाइक चोर गिरोह के सदस्य पुलिस दावे को खोखला बताते हुए बाइक उड़ा कर अपनी उपस्थिति का आभास करा देते हंै।
थाना हापुड़ देहात के गांव टयाला का रविश सिंह अपनी बाइक से हापुड़ कोतवाली के गांव दादरी गया था कि वाहन चोर गिरोह रविश की बाइक ले उड़ा। बदमाशों द्वारा की जा रही बाइक चोरी की घटनाओं से इस बात के संकेत मिल रहे है कि वाहन चोर गिरोह के सदस्यों की पहुंच से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का कोई इलाका नहीं बचा है।