बख्शे नहीं जाएंगे सटोरिए

0
3661









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (पंजाब केसरी): हापुड़ जुए,सट्टे व क्रिकेट सट्टा के लिए अपनी पहचान पहले से बना चुका है,जिस कारण हापुड़ की साख को बट्टा लगा है। सट्टे बाज पुलिस सख्ती के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आईपीएल शुरु होते ही सटोरियों के फिर सक्रिय होने के संकेत मिल रहे है।
क्रिकेट के सट्टे के आरोप में मुकददमेें का सामना कर रहे हैं- अंकित कौशिक व विकास त्यागी (आर्य नगर),बब्बू उर्फ अभिनव कालिया (पक्काबाग), सप्पन उर्फ सुशील (जवाहर गंज), बड्डू उर्फ रोहित शर्मा (आर्य नगर), नीरज गर्ग (शिवपुरी),गगन पंजाबी (कलैक्टर गंज),रवि सेठी (कलैक्टर गंज),सोनू टेढा (शिवपुरी),राकेश खद्दर (गोल मार्किट), छोटू उर्फ हर्षित (आर्य नगर), राजीव सेढिया (कलैक्टर गंज), गिलू मोटा (कोठी गेट), बिलाल बिरयानी (पुराना बाजार), राजू धर्मशाला (धर्मशाला गोल मार्किट), तरुण सिरोही (ग्रीन वैली), नीटू (हापुड़), गंगू (हापुड़) कलैक्टर गंज हापुड़ में जुए के अड्डे से पकड़े गए राजीव उर्फ गंगू, गगन (श्री नगर), अमित उर्फ मीत (लक्ष्मण गढ़ी) जमानत पर जेल से छूटे है।
जुआरी और पुलिस गठजोड़-पुलिस और जुआरियों का गठजोड़ का मामला सामने आ रहा है और पुलिस हाथ नहीं डाल रही है। जुए के ये आरोपी है- हिमांशु कालरा ( नई मंडी पक्काबाग), राकेश खद्दर, अभिनव अग्रवाल, चिंटू चिकना (सर्राफा बाजार),वीरेंद्र कश्यप ( पुराना बाजार),राजीव गर्ग (प्रेमपुरा),पिंटू उर्फ अमन शर्मा ( पापड़ वाली गली), फुरखान खान (शिवदयाल), तरुण सिरोही (ग्रीन वैली)।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि जुए व सट्टे के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध दंडात्मक कड़ी कार्रवाई होगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here