फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण











हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में गुरुवार को अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने अपने कार्य कक्ष में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु विचार विमर्श किया। अपर जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है। जिसमें दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि दिनांक 17 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक रखी गई है। विशेष अभियान दिवस की तिथियां 22 नवंबर 2020, 28 नवंबर 2020, 5 दिसंबर 2020 व 13 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है। इन तिथियों के दौरान बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों व भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार जानकारी दी कि जनपद के समस्त अहर् नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएं एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम,पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाए, इसके लिए राजनीतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनको सक्रिय सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार बूथ लेवल एजेंट द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराए जा सकते हैं। जनपद में 1045 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है इसके साथ ही 104 बीएलओ सुपरवाइजर तथा 467 पदाभिहित अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक-एक पदाभिहित अधिकारियों की तैनाती संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की गई है। जिन केंद्रों पर 6 या उससे अधिक मतदान स्थल है वहां पर दो पदाभिहित अधिकारी की तैनाती की गई है। पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में उपस्थित रहकर मतदाता सूची जनसाधारण को आलोकित कराएंगे एवं दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जनपद के सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध है कि वे सभी 3 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान स्थल के लिए अपने बी एल ए नियुक्त कर अपडेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि वर्तमान पुनरीक्षण के दृष्टिगत उनका सहयोग प्राप्त किया जा सकें। साथ ही आपसे अनुरोध है कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में अपने अमूल्य सुझाव प्रदान कर जनपद की निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित तैयार कराने संबंधी राष्ट्रीय कार्य में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में भी बैठक की गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी दशा में निर्वाचन कार्यों के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाये। यदि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उनके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ/ रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देशित किया गया है कि दिनांक 17 नवंबर 2020 को उम्मीदवारों के नाम तय होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराया जाए। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि निर्वाचन के प्रचार प्रसार के दौरान कही पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार के द्वारा किया गया।







Related Posts

100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…

Read more

सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

🔊 Listen to this सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

हापुड़ की बेटी को बुलंदशहर के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मुकद्दमा दर्ज

हापुड़ की बेटी को बुलंदशहर के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मुकद्दमा दर्ज

कार व बस की भिड़ंत में दंपति गंभीर रूप से घायल

कार व बस की भिड़ंत में दंपति गंभीर रूप से घायल

बैड शीट व चादर चोर पुलिस ने पकड़ा

बैड शीट व चादर चोर पुलिस ने पकड़ा

श्री सिद्धि विनायक अस्पताल ने रक्तदान शिविर लगाया

श्री सिद्धि विनायक अस्पताल ने रक्तदान शिविर लगाया
error: Content is protected !!