- फोटो: विलाप करते परिजन।
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत मौहल्ला इंदरगढ़ी में मंगलवार की रात को एक फल विक्रेता युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। सूचना मिलने पर परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला इंद्रगढ़ी के कृष्णपाल का 23 वर्षीय बेटा आकाश हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर फलों का ठेला लगाता था। आज शाम कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। परिवारजनों को हत्या की खबर रात करीब 9 बजे के आसपास लगी। सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तत्काल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
ये भी देखें: VIDEO: फल विक्रेता की हत्या का कारण हो सकता है जुआ?
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
