प्रधानाचार्यो ने समस्याओं को लेकर विचार किया

0
1354









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय एस.एस.के.इंटर कालेज में बुधवार को प्रधानाचार्य परिषद की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयकर कटौती,एनपीएस कटौती,स्काउटिंग,क्रीडा,वेतन बिल, ईज्ञान गंगा, जीपीएफके लेजर पर लेखा पर्ची तथा प्रधानाचार्यो की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने कहा कि प्रधानाचार्य सदैव शासकीय योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग देते हंै। उनकी समस्याओं पर अवश्य विचार किया जाना चाहिए। बैठक में प्रभुदयाल जैन, डा.आरती सिंह ने भी विचार व्यक्त किया और परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला विधालय निरीक्षक को दिया। बैठक में डा.वर्तिका खंडेलवाल,अर्चना गौतम,डा.प्रमोद कुमार, कुशलपाल सिंह, उपकारदत्त शर्मा, सदाकत अली,नरेंद्र नाथ वर्मा,गार्गी चौहान आदि उपस्थित थे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here