पुलिस ने 5 लाख की तस्करी की शराब पकड़ी

    0
    274








    हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शराब तस्करी के एक बड़े धंधे का खुलासा किया है जो हरियाणा से शराब लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में तस्करी की शराब आपूर्ति करता है। पुलिस ने मौके से 5 लाख रुपए मूल्य की 155 पेटी शराब,72934 रुपए, पांच मोबाइल, कैंटर तथा लग्जरी कार बरामद की है।  अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
            अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि मंगलवार की सुबह थाना हाफिजपुर पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने पिलखुवा की ओर से आ रहे एक कैंटर  व लग्जरी कार को रुकने का इशारा किया तो वे भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर चार आरोपियों को दबोचा लिया। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के जनपद सोनीपत के गांव अकबरपुर के मोनू,बलदेव, अंकित व फरोजा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में शराब, मोबाइल फोन,नकदी, वाहन आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे हरियाणा से शराब लाकर एक अन्य को सप्लाई करते है। अन्य व्यक्ति शराब की गाड़ी को देहात इलाके में उतरवा लेते है जहां से अन्य लोगों को शराब सप्लाई की जाती है। वे शराब लेकर गजरौला जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
    हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर। (छाया:सीमन)





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here