हापुड़, सीमन: एक कम्पनी से लोहे का सरिया बैल्डिंग मशीन आदि लुटकर भाग रहे लुटेरों में से एक लुटेरे को थाना हाफिजपुर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से लाखों रुपए का सरिया, मशीन तथा मिनीट्रक बरामद किया है। लुटेरे के तीन साथी फरार हंै।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बुधवार की अपराह्न पत्रकारों को बताया कि गांव उबारपुर के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास एलएंडटी कम्पनी का गोदाम है। रात में चार बदमाश गोदाम पर आ धमके। बदमाशों ने चौकीदार ओमवीर व लेखराज को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। बदमाश लाखों रुपए का सरिया, बैल्डिंग मशीन, लोहे की सीढ़ी आदि एक मिनीट्रक में भरकर भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेरा बंदी कर ली। पुलिस ने एक बदमाश नोएडा के दादरी के वसीम को लूटे गए माल सहित धर दबोचा जबकि उसके साथी, शहजाद, आसिफ व एक अज्ञात बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ा गया लुटेरा। (छाया:सीमन)