पुलिस उत्पीडऩ पर ग्रामीण उबले

0
187






हापुड़, सीमन : हापुड़ के पास के गांव लालपुर सीतादेई के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र को एक ज्ञापन देकर थाना हापुड़ देहात पुलिस पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया और उन्होंने मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग की।
      ग्रामीण जगवीर सिंह, यशवीर सिंह, मान सिंह, सुरेंद्र सिंह, जीत सिंह, भोपाल,आदेश, धनपाल सिंह आदि ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी लड़की की अश£ील वीडियो वायरल हो रही है जिसके सम्बंध में थाना हापुड़ देहात पुलिस गांव लालपुर व सीतादेई जाकर घर-घर ग्रामीणों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का वायरल वीडियो से किसी भी प्रकार का कोई सम्बंध नहीं है। उन्होंने निष्पक्ष मांग की जांच की है।
हापुड़ में ग्रामीण उत्पीडऩ की शिकायत करते हुए। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here