हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय सैनिक संस्था जनपद हापुड़ ने शुक्रवार को यहां पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, विजय वर्मा, मुकेश त्यागी, मुकेश प्रजापति, चंद्रशेखर, बबलू त्यागी, परविंद्र ढिल्लो आदि आज यहां नगर पालिका परिषद में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे और पुलवामा आतंकी हमले के शिकार शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए व दीप दान किया। उन्होंंने बताया कि आज ही के दिन एक वर्ष पहले पुलवामा में हुए आंतकी हमले में देश के 40 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने उन लोगों भी ललकारा जो आज पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वेलेंटाईन डे मनाने ेमें मशगूल हंै। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति को अपनाकर ही चरित्र निर्माण व देश प्रे्रम जागृत किया जा सकता है।
हापुड़ में शहीदों का स्मरण करते हुए लोग। (छाया:सीमन)
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















