पटेल नगर व श्री नगर में फिर घुसा कोरोना , 10 कोरोना मरीज मिले

0
725






हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com): लोगों की लापरवाही के कारण जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा एक बार फिर बढऩे लगा है। जनपद हापुड़ में सोमवार की दोपहर तक 10 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। श्री नगर हापुड़ में एक,बदनौली में एक,राजीव विहार हापुड़ में एक,मजीदपुरा हापुड़ में एक,त्रिलोक पुरम हापुड़ में एक,गांव छिजारसी में एक, गांव नंगला धौलाना में एक,धौलाना में एक,पटेल नगर हापुड़ में एक, जैन गली गढ़ में एक। कुल मिला कर 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।

ये भी पढें।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here