हापुड़, सीमन (EHAPURNEWS.COM): मंगलवार को जिला सूचना द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार न्यू आलोक कॉलोनी की शशि शर्मा व पक्काबाग हापुड़ के सुभाष चन्द कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
न्यू आलोक कॉलोनी की शशि शर्मा 23 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। 70 वर्षीय शशि को इलाज के लिए अटलांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने 4 अक्टूबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पक्काबाग के 65 वर्षीय सुभाष चन्द 30 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिन्हें उपचार के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने सोमवार को दम तोड़ दिया।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
