निजामुद्दीन जमात में हापुड़ के लोगों के शामिल खबर से हड़कंप

0
287








दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों से करीब 157 लोगों के शामिल होने की खबरों पर शासन स्तर पर हड़कंप मचा है। इन जनपदों में हापुड़ जनपद भी शामिल है।

बता दें कि दिल्ली के नजदीक होने तथा मुस्लिम धर्म शिक्षा का हापुड़ एक बड़ा केंद्र है और हापुड़ के लोग समय-समय पर जमात कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि हापुड़ से भी कुछ मुस्लिम निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल हुए हैं।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने अन्य जनपदों के साथ-साथ हापुड़ पुलिस अधीक्षक से जमात में शामिल होने वाले लोगों की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने को कहा है। इससे जिला प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मचा है।

जिला प्रशासन प्रेस नोट के अनुसार जनपद हापुड़ से उक्त जमात में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में यदि किसी को कोई जानकारी है तो वे तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल कक्ष के फोन नं- 0122-2304834 पर सूचित करें।

फिलहाल जिला प्रशासन पर इस तरह की कोई सूचना नहीं है कि जनपद हापुड़ से कौन-कौन लोग उक्त जमात में शामिल हुए हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here