हापुड़, सीमन: जैन मुनि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की शिष्या जैन साध्वी सविता दीदी, माया दीदी, प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भईया सुयश के सान्निध्य में बुधवार को यहां शंकर गंज में नए जैन मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास जैन धर्म के नियमों के अनुसार विधि विधान से सम्पन्न हुआ।
प्रमुख व्यवसायी शिखर चंद जैन व प्रमोद कुमार जैन ने जैन मंदिर के निर्माण हेतु भूमि जैन ट्रस्ट को प्रदान की है। व्यवसायी सतीश जैन व निर्मला जैन ने मुख्य वेदी का पूजन किया। जैन धर्म के अनुयायियों ने शिलाओं को रखकर शिलान्यास सम्पन्न कराया। इस अवसर पर जैन साध्वी सविता दीदी ने कहा कि जैन मंदिर का निर्माण धर्म प्रभावना को बढ़ाने का केंद्र है। मंदिर निर्माण से सैकड़ों जैन परिवारों को धर्म लाभ मिलेगा और नगर व आस-पास के इलाकों में धार्मिक कार्यो का प्रचार-प्रसार होगा। मंदिर प्राण ऊर्जा के केंद्र है जहां से जन-जन को सात्विक विचार मिलते हैं और मंदिर जाकर उपासना, साधना के द्वारा अपने मन को पावन बनाते है। इस अवसर पर राजेश जैन , सुरेश चंद जैन, अशोक जैन, अनिल जैन, रेखा जैन, दीनदयाल जैन, राहुल जैन, विकास जैन, तुषार जैन, नीतू जैन, नेहा जैन आदि उपस्थित थे।