धौलाना के बागी विधायक असलम चौधरी बसपा से निष्कासित

0
1611






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुधवार को राजनीति का गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी ड्रामा दिखाई दिया। जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा से विधायक असलम चौधरी समेत बसपा के सात विधायक बागी हो गए जिसके बाद BSP अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को पार्टी से बागी हुए 7 विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है। हालांकि असलम चौधरी बोले “मैं बसपा में था और रहूंगा।” कयास लगाए जा रहे हैं कि असलम चौधरी अपनी पत्नी नसीम बेगम के बाद सपा का दामन थाम सकते हैं।

दरअसल सूबे में इन दिनों राज्यसभा चुनाव होने के चलते राजनीति ज़ोरों पर है। बीएसपी ने चुनाव में रामजी गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है। बसपा विधायक असलम चौधरी बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम के प्रस्तावक हैं जिन्होंने चार विधायकों समेत प्रस्तावक के रुप में अपना नाम वापस लेने की अर्जी पेश कर बहुजन समाज पार्टी के लिए सियासी भूचाल खड़ा कर दिया।

करीब साढ़े ग्यारह बजे जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा से बसपा विधायक असलम चौधरी, असलम राइनी, हाकिमलाल बिंद और मुजतबा सिद्दकी विधान भवन के सैंट्रल हॉल पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम को प्रस्तावक के रुप में अपना नाम वापस लेने की अर्जी देकर बसपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

राज्यसभा चुनाव के लिए 10 सीटों के लिए हुए नामांकन में बुधवार का दिन हंगामेदार रहा. रात होते-होते रिटर्निंग ऑफिसर ने आखिरकार तय कर दिया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामजी गौतम का नामांकन पत्र वैध है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिले बसपा विधायक असलम चौधरी:

जैसे ही विधानमंडल में बसपा विधायकों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंका उसके बाद धौलाना विधानसभा से विधायक असलम चौधरी समेत छह बसपा के विधायक सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे जिससे उनके सपा में शामिल होने की आशंका को बल मिल रहा है।

असलम की पत्नी ने थामा था सपा का हाथ:

धौलाना विधानसभा से विधायक असलम चौधरी की पत्नी और जिला पंचायत सदस्य रहीं नसीम बेगम ने हाल ही में सपा का दामन थामा है। वह दो दशम तक बसपा में रही लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने लखनऊ में सपा की सदस्यता लेली। बुधवार को हुए राजनीतिक घटनाक्रम से आशंका को बल मिला है कि बसपा विधायक असलम चौधरी भी जल्द ही सपा की सदस्या ले सकते हैं और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में धौलाना विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतर सकते हैं।

जानें क्या है धौलाना का सियासी गणित:

जनपद हापुड़ में तीन विधानसभा सीटें हैं: धौलाना, हापुड़ व गढ़. धौलाना के मौजूदा विधायक बीएसपी के असलम चौधरी हैं जो जल्द ही सपा की सदस्यता ले सकते हैं। वहीं साल 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले धर्मेंद्र तोमर चुनाव हारने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही असलम चौधरी सपा में शामिल होकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट लेकर लखनऊ का सफर करने की कोशिश करेंगे।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here