हापुड़, सीमन : हापुड़ व आस-पास के इलाके में वाहन चोरी की वारदातें रुक नहीं रही है जिस कारण नागरिकों में पुलिस ने प्रति गुस्सा पनपता जा रहा है।
दनकौर का मनीष कुमार अपनी अल्टो कार से बाबूगढ़ के एक फार्म हाऊस पर आया था कि बदमाश मौका लगते ही उसकी कार ले उड़े। थाना हापुड़ देहात के गांव आलमगीरपुर का प्रमोद कुमार बाइक से सोटावली गया था कि बदमाश मौका लगते ही ग्रामीण की बाइक ले उड़े।