हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना के सोमवार की सुबह तक दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। बाबूगढ़ में एक,वैट में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन ने केशवनगर को अनसील किया है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
