हापुड़ (धौलाना), सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के अंतर्गत गांव डहाना में दयावति पब्लिक स्कूल के पास रविवार को दो बाइकों में हुई भीषण भिड़ंत के कारण दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गांव डहाना का राजीव बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। परिणामस्वरुप राजीव सहित दूसरे बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
