हापुड़, सीमन :आबकारी अधिकारी विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम को मौहल्ला रजनी विहार स्थित नाले के पास बबिता के मकान पर दबिश दी। दबिश के दौरान 2 पेटी इम्पैक्ट विहस्की पव्वे की हरियाणा मार्का शराब बरामद की व 2 अभियुक्त पकडे़ गये । अभियुक्तों का नाम पता (1) संजय कुमार पुत्र मुनशीलाल मौहल्ला सैफिवाडा थाना पिलखुवा (2) कपिल तोमर पुत्र मुन्शी तोमर मौहल्ला होली चौक थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 में थाना पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कराया गया। यह जानकारी आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने दी।
शराब के साथ पकड़े गये आरोपी