सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव रझैड़ा में कच्छाधारी बनियान गिरोह के बदमाश दो घरों में धावा बोलकर महिलाओं को घायल कर कानों से कुंडल व मंगलसूत्र आदि लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुुरु की है।
ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पहले बदमाश अमर जीत यादव के घर रात्रि में आ धमके। बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी रेखा व उसकी बेटी शालू को डरा धमका कर कानों के कुंडल व सेफ से जेवर व नकदी लूट ली। बदमाश जय प्रकाश के घर भी गए, जहां उसकी पत्नी संगीता के कानों से भी कुंडल झपट लिए। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर बदमाश भाग खड़े हुए।
