हापुड़, सीमन : यहां गढ़ रोड पर स्थित एक बैंक के निकट से दो लुटेरे एक युवक से दिनदहाड़े 65 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना गुरुवार की अपराह्न यहां उस समय हुई जब युवक बैंक से 65 हजार रुपए निकाल पर पैदल ही घर की ओर लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के मौहल्ला सुभाष नगर के गब्बूलाल की बेटी संगीता की 9 फरवरी की शादी है। आज अपराह्न गब्बू का बेटा राजेश यूनियन बैंक से 65 हजार रुपए निकाल कर पैदल ही घर की ओर जा रहा था कि बैंक से चंद कदमों की दूरी पर दो बदमाशों ने राजेश को धक्का दे दिया। बदमाश राजेश से नोटों से भरा थैला छिन कर फरार हो गए। राजेश की चीखपुकार सुनकर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और लोगों ने लुटेरों को इधर-उधर खोजा परंतु बदमाशों का सुराग नहीं मिला। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। राजेश ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
हापुड़ में पीडि़त लूट की जानकारी देते हुए। (छाया:सीमन)