हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रचार सामग्री विक्रेता तथा शराब माफिया भी जुट गए। पुलिस व आबकारी विभाग कितना भी चौकन्ना रहे फिर भी शराब की नदियां बहती है। गांव-गांव खेत खलिहानों तथा नलकूपों पर शराब का भंडारण होता है और सस्ती होने के कारण तस्करी की शराब परोसी जाती है।
23 दिसम्बर-2020 को सिम्भावली पुलिस ने करीब सात लाख रुपए की शराब बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा था। आरोपियों ने खुलासा किया था कि वे शराब हापुड़ के गंाव नंगौला अमीरपुर व स्याना के गांव सेहरा सैदपुर के शराब माफियों के लिए शराब लेकर आए थे। ये दोनो आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है।
बता दें कि दिसम्बर-2017 में स्थानीय निकाय के चुनावों के दौरान हापुड़ के एक धन्नासेठ के गढऱोड के गोदाम में एक ट्रक तस्करी की शराब पकड़ी गई थी और थाना देहात पुलिस ने आरोपी को रात में ही थाने में जमानत दे दी थी।
इसके अतिरिक्त और भी ऐसे धंधेबाज होंगे,जो पर्दे की आड़ में शराब का धंधा करते है इन सभी पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कड़ी नजर रखना जरुरी है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
