हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एक अदालत ने मर्डर के मामले में तीन हत्यारों को अर्थदंड के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/पोक्सो हापुड़ ने यह अहम फैसला सुनाया है। हापुड़ के थाना धौलाना में साल 2015 में धारा 302/307/34 के तहत दर्ज मुकद्दमें गुरुवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने धौलाना के मतनावली के दिनेश, सर्वेश, अरुण को आजीवन कारावास सुनाते हुए तथा प्रत्येक को 15000-15000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996:
