ताला चटका कर लाखों के जेवर ले उड़े

0
498






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय मौहल्ला रफीक नगर में एक घर का ताला तोड़कर बदमाश हजारों रुपए नकद,जेवर व गैस सिलेंडर चोरी कर ले उड़े।
रफीक नगर की गली नम्बर-07 में समीर परिवार के साथ रहता है। वह घर का ताला लगा कर अन्यत्र चले गए। मौका पाकर बदमाश आ धमके और ताला चटका कर घर में प्रवेश कर गए। बदमाश दो गैस सिलेंडर,पांच हजार नकद तथा लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर ले उड़े। समीर ने हापुड़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here