हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ी धौलाना पुलिस ने जेल में बंद ढाई लाख रुपए के ईनामी बदमाश आशू जाट व उसके निकट के रिश्तेदारों सहित नौ लोगों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। जिनमें तीन महिलाएं शामिल है।
बता दें कि मिर्ची गैंग के सदस्य आशु जाट पर भाजपा नेताओं की हत्या व समाज में भय पैदा कर धर अर्जित करने के आरोप है। हापुड़ पुलिस ने डेढ़ माह पहले आशु जाट को मुम्बई से गिरफ्तार किया था।
गैंगस्टर में निरुद्ध अन्य आरोपी है-करनपुर जट के राजेंद्र,फगौता के रामकुमार, काजीपुरा के राजेंद्र,रितु, ओमवीरी, करनपुर जट की सुनीता,फगौता का गौरव,करनपुर जट का टेकचंद।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
