ज्वैलरी व्यापारियों के लिए खास खबर

0
1989









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com): देश भर के ज्वैलरी व्यापारियों के लिए यह खास खबर है कि यदि आपकी दुकान पर हापुड़ का कोई एजैंट सोने के जेवर बेचने आए तो चौकन्ना हो जाए,हो सकता है कि वह आपको हालमार्क लगे नकली जेवर बेचकर रफू चक्कर हो जाए। हापुड़ के सैकड़ों एजैंट देशभर में घूम-घूम कर नकली जेवर बेच रहे है।
कैसे खुला यह राज-महाराष्ट्र के जनपद सोलापुर के थाना मोहोल में तैनात दरोगा संतोष इंगले पुलिस बल के साथ हापुड़ आए और पुलिस ने सर्राफा बाजार में छापा मार कर गौरव अग्रवाल व अंकुर गोयल को दबोच लिया। इन्होंने सोने के नकली जेवरों पर हालमार्क लगाकर 22 कैरट के बताकर करीब दो करोड़ के जेवर महाराष्ट्र में बेचे थे। अब महाराष्ट्र पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है।
कौन हैं आरोपी-हापुड़ की श्री नगर कालोनी में एक आलीशान कोठी में सर्राफ संजय अग्रवाल रहते है। इन्हीं व्यवसायी का बेटा गौरव अग्रवाल है,जो महाराष्ट्र में जेवर बेचकर आया था। अंकुर गोयल,अशोक पव्वा का बेटा है और चाह कमाल में रहता है।
बता दें कि हापुड़ में सैकड़ों लोगों ने तांबे व पीतल पर हल्का सोना चढ़ा कर सोने के जेवर बनाने का धंधा बना रखा है और उस पर नकली हालमार्क की मौहर लगाकर बिचौलियों के माध्यम से जेवर बेच रहे है। कुछ ने समाजसेवी का लबादा भी ओढ़ रखा है और तिलकधारी बने हैं।
जमीनों के दाम बढ़ाए-सोने के नकली जेवर के धंधे में लिप्त धंधेबाजों ने रेलवे रोड व उससे जुड़ी कालोनियों में जमीनों के भाव बढ़ा दिए है। रेलवे रोड पर साढ़े तीन लाख रुपए गज तथा कालोनियों में डेढ़ लाख रुपए गज तक के दाम है।
गत एक वर्ष में रेलवे रोड,शिवपुरी,पटेल नगर,श्री नगर,रेवती कुंज में हुई जमीनों की खरीद बेच की जांच जरुरी है। अरबों रुपए के कालेधन का भंाडा फूट जाएगा।

हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here