ज्ञानलोक कालोनी सहित 20 कोरोना मरीज मिले

0
2042








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की शाम तक 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, तो कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज भी चंगे होकर घर लौट रहे हैं। गत 6 माह में करीब 45 वे लोग कोरोना संक्रमण के कारण कोविड-19 जंग हार चुके हैं, जो शुगर व किडनी,लीवर, ब्लड प्रेशर, जैसी गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे थे। आज शाम तक जनपद में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। नई शिवपुरी हापुड़ में दो,निजामपुर हापुड़ में एक, जगन्नाथपुरी हापुड़ में एक, ज्ञानलोक कालोनी हापुड़ में एक, रजनी विहार पिलखुवा में एक,शिवपुरा हापुड़ में एक,सादुल्लापुर लोदी में एक,अम्बेडकर चौक गढ़ में एक, मुरादपुर निजामसर में चार,डीएमपीएस गढ़ में एक,बझैड़ा कला में एक, सर्वोदय कालोनी मेरठ रोड हापुड़ में चार, छिपीवाड़ा पिलखुवा में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है और प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here