हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस ने किठौर मार्ग पर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि मौके से एक अन्य फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि किठौर मार्ग पर एक सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से गांव टयाला के कौशलेंद्र, मोनू व सुरेश चंद को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ताश व 910 रुपए नकद बरामद किए है।