हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अदिति सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के द्वारा तहसील गढ़मुक्तेश्वर के कार्यालयो का औचक निरीक्षण करते हुए नजारत अनुभाग में फैली अव्यवस्था को देखते हुए जिला अधिकारी गंभीर दिखी। उन्होंने कहा कि कमरे की साफ-सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था तथा कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन कराएं। उन्होंने स्वान केंद्र में जाकर पटल के बाबू से कंबल वितरण का फीडबैक प्राप्त किया। आपूर्ति विभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि कपड़े के नए बस्ते बनवा कर कार्यालय का रिकॉर्ड उसमें सुरक्षित रखें और पुराने रिकॉर्ड की बीडिंग कराएं। विभाग में चल रहे लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जमीन संबंधित लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए और नीलामी की जमीनों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें। कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवा पुस्तिका व जीपीएफ पुस्तिका का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अभिलेखागार संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बीडिंग हेतु संबंधित को निर्देश दिए। आबकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पूछा कि प्रवर्तन में क्या क्या कार्रवाई हुई? इस पर आबकारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर सीमा कुमारी ने बताया कि समय-समय पर प्रवर्तन में कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि चाय की दुकानों पर शराब की बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसका तत्काल संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए। रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित को कार्यालय के उचित रखरखाव व आज कराई गई रजिस्ट्री की जानकारी ली। उन्होंने सर्वे विभाग व चकबंदी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसील गढ़मुक्तेश्वर के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर , विशाल यादव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर एवं सिंभावली का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के मजबूत बनाने पर विशेष जोर देने हेतु खंड विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 354 समूहों में से 10 को टॉप टेन समूह घोषित करने हेतु प्रयास किया जाए। उन्होंने मनरेगा के फार्म की फीडिंग की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस पर संबंधित ने बताया कि मार्च 2021 तक लक्ष्य के सापेक्ष फीडिंग का कार्य करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर उचित कार्रवाई करें। उन्होंने खंड विकास अधिकारी सिंभावली को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतों में जलाई जा रही पराली को लेकर अधिकारी गण सर्तक रहें। इसके लिए शासन एवं प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए पंजिका का अवलोकन किया और कहा कि पीड़िता के मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज किये जाएं। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उसका समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराएं क्योंकि इससे जिले की रैंक प्रभावित हो रही है? शासन की मंशा अनुसार एवं आम जनमानस के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीणों के गोल्डन कार्ड बनाने हेतु खंड विकास अधिकारी व पंचायत राज अधिकारी ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों के गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। विकास खंडो के कार्यालयो के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सहित संबंधित खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
