- भारत गैस गोदाम का निरीक्षण करती टीम।
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मंगलवार को जनपद हापुड़ में जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, अग्निशमन इंस्पेक्टर, वरिष्ठ बाट व माप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश द्विवेदी तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जगन्नाथ राणा ने दो गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक गैंज एजेंसी पर काफी खामियां भी पाई गई हैं। जिली पूर्ति अधिकारी ने गैंस एजेंसी से जवाब मांगा है।
दरअसल टीम मंगलवार को निरीक्षण करने के लिए सुबह करीब 11 बजे हापुड़ के गांव टियाला स्थित मैसर्स महेंद्र भारत गैस सर्विस पर पहुंची। एजेंसी के गोदाम में कुल 710 सिलेंडर होने चाहिए थे लेकिन मौके पर 28 सिलेंडर कम मिले। इसी के साथ तीन सिलेंडरों में वजन भी कम पाया गया जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने गैस एजेंसी से मामले में जवाब मांगा है।
Diwali offer: Car Service पर पाएं भारी डिस्काउंट, अभी कॉल करें : 6397029177, 9759699022, 7417094122:
