हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना विधान सभा क्षेत्र के गांव खेड़ा में रविवार को युवा जल संरक्षण समिति ने जल बचाओ अभियान चलाया। संगठन के अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के तरीके बताए और जल की बर्बादी को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है। यदि जल का भूस्तर घटता जाएगा तो एक दिन मानव के लिए जल संकट पैदा हो जाएगा और लोग एक-एक बूंद पानी के तरस उठेंगे। आज सभी लोग संकल्प ले कि वे जल की बर्बादी को रोकते हुए जल का संरक्षण करेंगे और इस नेक कार्य के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे। संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज गांव में इश्तहार भी वितरित किए।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
