हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड़ की टीम जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता के संबंध में जागरूकता के प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है।अनवरत जनसम्पर्क की श्रंखला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर, ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, मुज़फ़्फ़रनगर के ज़िलाध्यक्ष शक्ति मोहन,गढ़ विधानसभा सचिव विकास त्यागी, जिला संयोजक महिला विंग ज्योति सक्सेना,श्रीपाल प्रधान तिगरी के नेतृत्व में ज़िला हापुड़ के ग्राम मारकपुर ,तिगरी ,गोहरा औरंगाबाद ,शुकलमपुरा आदि गाँवो में संपर्क किया।
मारकपुर में प्रमोद नागर व प्रेमसिह नागर के आवास पर, औरंगाबाद में नरेन्द्र कुमार के आवास पर, ग्राम गोहरा में कटार सिंह नागर के आवास पर, ग्राम मुक्तेश्वरा में राजेंद्र सिंह के आवास, ग्राम शुकलमपुरा में राजेश कुमार के आवास पर जनसभा की तथा 13 नवंबर दीपावली से 1 दिन पूर्व छोटी दीपावली वाले दिन फाउंडेशन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रतिज्ञा दिवस के बारे में लोगों को बताया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर ने कहा कि यदि हम अपनी भावी पीढ़ी के लिए अपने संस्कार, अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता की धरोहर देना चाहते हैं तो हमें आज इस कानून के समर्थन में आना ही होगा, फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि अपने समर्थन को प्रकट करने के लिए हमें प्रतिज्ञा दिवस में शामिल होना होगा. उन्होंने कहा यद्यपि इस कानून के लागू होने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है परन्तु अब हम और अधिक बिलंब नहीं होने देंगे, फाउंडेशन इसके लिए दृढ संकल्पित है। जिला संयोजक ज्योति सक्सेना ने भी स्वच्छ वातावरण ,स्वच्छ पर्यावरण ,पर्याप्त खाद्यान्न ,पर्याप्त संसाधन, स्वस्थ संस्कार भावी पीढ़ियों को सुपुर्द करने के लिए एक छोटा परंतु महत्वपूर्ण कदम प्रतिज्ञा दिवस में शामिल होने की अपील की।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
