हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार की शाम तक कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया जिनका विवरण इस प्रकार है: ग्रीन पार्क कॉलोनी हापुड़ से एक, आर्यनगर हापुड़ से एक, आलोक कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ से एक, सिमरोली हापुड़ से एक, ज्ञानलोक हापुड़ से एक, फरीदपुर सिंभावली से एक, सपनावत धौलाना से एक, इन्द्रानगर हापुड़ में एक, गढ़मुक्तेश्वर के गांव बंगोली में एक तथा गढ़मुक्तेश्वर के गांव हरौड़ा मोड़ में एक कोरोना मरीज मिला है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996:



























