जनपद हापुड़ में बुधवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या हुई 36

0
2636









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बुधवार को प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में शाम तक कोरोना के कुल 36 नए मामले सामने आए जिनका विवरण इस प्रकार है: शिवपुरी हापुड़ में दो, रेलवे रोड हापुड़ से एक, नगर पालिका आवासीय परिसर हापुड़ से एक, गढ़मुक्तेश्वर के गांव मानक चौक से एक, गढ़मुक्तेश्वर के गांव नगला बड़ से एक, गढ़ के गांव हरौड़ा से तीन, तहसील धौलाना के गांव इकलैड़ी से एक, हापुड़ के मौहल्ला शिवगढ़ी से एक तथा हापुड़ बुलंदशहर रोड (बख्श इलाही बिल्डिंग) से एक, इंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में एक, ग्रीन पार्क हापुड़ में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक, रमपुरा पिलखुवा में दो, किशनगंज पिलखुवा में एक, साकेत पिलखुवा में दो, खेड़ पिलखुवा में एक, नई आलोक कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में दो, गिरधरपुर हापुड़ में एक, कृष्णानगर हापुड़ में एक, शिवनगर हापुड़ में दो, एल.आई.सी. ऑफिस हापुड़ में दो, लुखराड़ा में एक, दरियापुर में दो, हिम्मतपुर में एक, अशोक नगर पिलखुवा में एक, अठसैनी पिलखुवा में एक, खिचड़ी धौलाना में एक। कुल मिलाकर 36 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here