हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार की रात को मिली जानकारी के अनुसार। हापुड़ जिले में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। जनपद हापुड़ के गांव अयादनगर में एक, कस्तला कासमाबाद में दो, कस्बा बाबूगढ़ में एक तथा रफीकनगर हापुड़ में एक कोरोना मरीज मिला है। जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित इलाकों में सैनिटाईजेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
ValentinesDay पर #Nazeer हापुड़ दे रहे हैं सभी Menu items पर 14% #Discount
