हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):पूर्व विधायक गजराज सिंह ने स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ स्थित चौराखी शमशान के टूटे फर्श देख कर निर्माण में बड़े घपले की बात कही है। मंगलवार को पूर्व विधायक एक परिचित के अंतिम संस्कार में चौराखी श्मशान पहुंचे थे। यहां टूटे हुए फर्श देख कर वह हैरान रह गए। फर्श की हालत देखकर साफ पता चल रहा है कि निर्माण में घटिया सामग्री और मानकों की अनदेखी कर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के उद्देश्य से काम किया गया है। यहां पर बने बाथरूम में दरवाजे नहीं है। साथ ही बाथरूमों के अंदर गंदगी भरी पड़ी है। हापुड़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने परिजनों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए चौराखी आते हैं। यहां की बदतर स्थिति को देख वे बस चुप रह जाते हैं। चौराखी पर अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन टूटे फर्श पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फर्श का पत्थर नीचे बैठता जा रहा है जिससे यहां आने वाले लोगों को चोट भी लग सकती है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 85 लाख रुपए का बजट नगर विकास मंत्रालय से पास कराया था, लेकिन काम बाद में शुरू हुआ और आज यहां हुए काम की हालत देखकर उन्हें बहुत दुख हो रहा है। श्मशान में फर्श भी कई जगह से टूटा हुआ है, टॉयलेट और बाथरूमों में गंदगी पसरी हुई है और साफ सफाई की हालत बद से बदतर है। इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा, नरेश कुमार जाटव , शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, अमित सैनी, धर्मेन्द्र कश्यप, चौधरी भी साथ में मौजूद रहे।
Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
























