हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने चोरी की बाइक काट कर, पार्टस बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक छोटा हाथी, 5 बाइक, एक स्कूटी, पांच बाइक साइलेंसर व पांच बाइकों की पैट्रोल टंकी तथा अन्य पार्टस व तीन चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि पुलिस रात पुरानी चुंगी रामपुर रोड पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों को जांच के लिए रोक लिया। पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर तीन लोगों को दबोच लिया। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा का नाजिम उर्फ लड्डू मेवाती तथा अमजद व ईदगाह कालोनी का शाहिल उर्फ गुड्डू है। पुलिस ने उनकी निशानदेही से पांच बाइक व एक स्कूटी बरामद करने के साथ-साथ बाइक पार्टस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि वे चोरी की बाइक व बाइक पार्टस बेचने के लिए जा रहे थे।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App























