चार रोगियों में टीबी की पुष्टि

0
111
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन : सघन टीबी रोगी खोज अभियान के तीसरे दिन बुधवार को 58 टीमों ने 3088 घरों मेें जाकर 16503 लोगों से टीबी रोग के लक्षणों के बारे में बातचीत की जिनमें से सम्भावित 150 रोगियों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया जबकि  अभियान के प्रथम दिन 166 लोगों का बलगम परीक्षण हेतु एकत्र किया गया। आज सघन अभियान विशेष तौर से गांव बझैड़ा कला, खरखड़ी, सदरपुर क्षेत्र में चलाया गया।
       मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने बताया कि सम्भावित रोगियों के बलगम परीक्षण के बाद अब तक चार  मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई है जिनका तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया। 
हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों से टीबी के बारे में जानकारी करते हुए। (छाया:सीमन)