चयनित शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

0
596








हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह (वित्त,चिकित्सा एवं शिक्षा) के द्वारा शुक्रवार को यहां 124 सहायक नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीते 1 वर्ष से प्रतीक्षारत शिक्षा मित्रों एवं शिक्षकों की तैयारी कर रहे नौजवानों को 69000 पदों के सापेक्ष पूरे प्रदेश में 31277 पदों पर शारदीय नवरात्र से 1 दिन पूर्व नियुक्ति प्रमाण पत्र कार्यक्रम चलाकर नवनियुक्त शिक्षकों को सांसद, विधायक गण,जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा प्रदेश कोविड-19 महामारी से लड़ने में सक्षम है, हमारी सरकार रोजगार के नए आयाम बना रही है। केवल बेसिक शिक्षा ही नहीं माध्यमिक शिक्षा में भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा का मतलब बच्चों के भविष्य की नींव रखना है, नींव मजबूत रहेगी तभी इमारत मजबूत बन पाएगी। आज हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को 31277 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए हैं।

यह नवनियुक्त अध्यापक मेहनत कर शिक्षण कार्य को और अधिक प्रगति की ओर ले जाएंगे और सफलता अवश्य मिलेगी। विगत सरकार ने शिक्षकों को गुमराह करने का भरपूर प्रयत्न किया, परंतु हमारा एक ही लक्ष्य है की नौनिहालों के भविष्य की चिंता करना। अधिकतर बच्चे गरीब परिवारों से होते हैं उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान जैसे कायाकल्प, प्रेरणा एप के माध्यम से कोरोना काल में भी बच्चे की शिक्षा पर कोई प्रभाव ना पड़े इस और भी बेहतर कार्य किया है। प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया है और मैंने पाया कि प्राथमिक स्कूलों में मूलभूत सभी प्रकार की सुविधाएं अन्य स्रोतों से भी उपलब्ध कराई गई है। प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर एवं एलईडी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। आज हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर भ्रष्टाचार का खात्मा कर रही है और विरोधियों को भी हमारे कार्य समझ में आ रहे हैं। आज हम सब जागरूक हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने प्रयास किया है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। लॉक डाउन में जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं जल्दी ही हमारी सरकार इस अर्थव्यवस्था को मजबूत कर लेगी। प्रदेश में जहां-जहां महामारी फैली है उससे लड़ने की व्यवस्था बनाई गई है। हम सभी व शिक्षकों के द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर कार्य करें जिससे कोरोना से बचा जा सके। जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव की वैक्सीन जल्द से जल्द प्राप्त होगी ताकि आमजन को सुरक्षित किया जा सके। हमारी सरकार शिक्षा को प्रथम पायदान पर लेकर गई है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु नीतियां भी बनाई गई है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक गुणवत्ता लाई जा सके। आज इस समारोह में उपस्थित विधायकगण, जिला अध्यक्ष , जिला पंचायत अध्यक्ष जिलाधिकारी अदिति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित सभी शिक्षा जगत के अधिकारी शिक्षक शिक्षिकाओं को हृदय से धन्यवाद देता हूं और सभी का आभार व्यक्त करता हूं। नव नियुक्त शिक्षक पूर्ण निष्ठा से कार्य करें और शिक्षा को नया आयाम प्रदान करें। इस शुभ कार्य को करते हुए मैं गौरवान्वित हूं कि यह कार्य हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे। समारोह के अंत में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी अध्यापक /अध्यापिका तथा नवनियुक्त अध्यापकों को मैं बधाई देता हूं और उनके भविष्य की मंगल कामना करता हूं।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here