घर बैठे एक फोन पर मंगाए सब्जी, सफल मटर, सोयाबीन, चाप और काफी कुछ || FREE HOME DELIVERY

0
1143






हापुड़, (ehapurnews.com): हर कोई ताजी सब्जियां खाना चाहता है लेकिन समय की कमी की वजह से ताजी सब्जियां खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में अगर आपको फ्रेश सब्जियां खरीदनी है तो आप उसे घर बैठे ही मंगा सकते हैं बस एक कॉल करके। आपको अपना फोन उठाना है और कॉल करना है रामश्री वेजिटेबल्स को 8650607033 पर और सब्जी आपके घर पर।

दूध, दही, छाछ, मक्खन के लिए भी करें संपर्क:

रामश्री वेजिटेबल्स सिर्फ ताजी सब्जियां ही नहीं बल्कि सब्जी के साथ दूध, दही, कोल्ड ड्रिंक, आईसक्रीम, सोयाबीन, चाप, छाछ, मक्खन की भी Home Delivery करते हैं। अगर आपके घर में कभी कोई मेहमान आ जाए या रात में आईसक्रीम खाने का मन हो तो आप बेफिक्र रामश्री वेजिटेबल्स को कॉल कर सकते हैं।

FREE HOME DELIVERY:

आप रामश्री को कोल्डड्रिंक, दूध, छाछ का ऑर्डर दे सकते हैं। अगर आपका ऑर्डर कम से कम 100 रुपए का है तो आपको ये सामान FREE HOME DELIVERY के साथ घर पहुंचाया जाएगा।

संपर्क करें:

687/7-E, इंद्रलोक कॉलोनी, स्वर्गाश्रम रोड, हापुड़

संपर्क: रामश्री वेजिटेबल्स को 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here