हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): घरेलू गैस सिलेंडर को व्यापार में प्रयोग करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध आपूर्ति विभाग व दमकल कर्मियों ने गुरुवार की शाम को हापुड़ के रेलवे रोड पर छापामारी की और करीब दो दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। इस छापरामारी से धंधेबाजों में हड़कप मचा है।
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश यादव व दमकल अधिकारी मनु की संयुक्त अगुवाई में टीम ने रेलवे रोड के जे.पी. स्वीट्स, जैन मिष्ठान भंडार, अन्नपूर्णा नमकीन व अन्ना पूर्णा स्वीट्स पर छापा मारा और व्यापारियों को घरेलू गैस सिलेंडर का कमर्शियल प्रयोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से करीब दो दर्जन गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। आपूर्ति विभाग द्वारा धंधेबाजों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
Shashwat Fitness महिलाओं के लिए दे रहा खास ऑफर, कॉल करें: 9756765958:



























