सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): सिम्भावली पुलिस ने गांव वैट पुलिया के पास से गौवंश की हत्या करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया।जबकि उसके 6 साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 90 किलो गौवंश मांस,औजार आदि बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने वैट पुलिया के पास छापा मारा और मौके से वैट के सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आकिर,सलमान व अख्तर तथा दो अन्य मौके से भाग खड़े हुए।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
